उत्तर प्रदेश : यात्रियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 लोग घायल

By भाषा | Updated: September 26, 2021 16:49 IST2021-09-26T16:49:11+5:302021-09-26T16:49:11+5:30

Uttar Pradesh: A car full of passengers overturned uncontrollably, one person killed, 20 injured | उत्तर प्रदेश : यात्रियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 लोग घायल

उत्तर प्रदेश : यात्रियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 20 लोग घायल

भदोही (उत्तर प्रदेश), 26 सितंबर जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि जिले के चौरी थाना के भाला गाँव निवासी 95 साल के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार करने के लिए गाँव के ही 45 लोग दो वाहनों से मिर्ज़ापुर के भोगांव गंगा घाट जा रहे थे। औराई के बभनौटी गाँव के पास उनमें से एक वाहन के चालक ने आगे जा रहे एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरे खड्ड में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार रामेश्वर चौहान (42) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को शहर के दो निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

मिश्रा ने बताया कि रामेश्वर चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: A car full of passengers overturned uncontrollably, one person killed, 20 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे