उत्तर प्रदेश : वज्रपात और वर्षा जनित हादसों में 46 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:14 IST2021-07-12T23:14:07+5:302021-07-12T23:14:07+5:30

Uttar Pradesh: 46 killed in rain-related accidents | उत्तर प्रदेश : वज्रपात और वर्षा जनित हादसों में 46 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : वज्रपात और वर्षा जनित हादसों में 46 लोगों की मौत

लखनऊ, 12 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात तथा वर्षाजनित अन्य हादसों में कम से कम से कम 46 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह छह बजे तक की स्थिति के मुताबिक राज्य में आकाशीय बिजली, सर्पदंश और डूबने से कुल 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 42 लोगों की मृत्यु वज्रपात के कारण हुई है।

राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वज्रपात से सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत प्रयागराज में हुई है। इसके अलावा कानपुर देहात और फतेहपुर में पांच-पांच, फिरोजाबाद तथा कौशांबी में तीन-तीन, चित्रकूट, उन्नाव, हमीरपुर तथा सोनभद्र में दो-दो और कानपुर नगर, मिर्जापुर, हरदोई तथा बांदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वज्रपात की वजह से इन जिलों में कुल 23 लोग जख्मी भी हुए हैं। इसके अलावा कुल 249 जानवर भी वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजीपुर, फिरोजाबाद तथा बलिया में वर्षाजनित हादसों में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं, फतेहपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस बीच, मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कन्नौज, प्रयागराज, जालौन, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, गोरखपुर, कानपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, आगरा, महराजगंज, बलरामपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, हमीरपुर तथा शाहजहांपुर में बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: 46 killed in rain-related accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे