उत्तर प्रदेश : 13 साल की बलात्कार पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 8, 2021 15:46 IST2021-03-08T15:46:03+5:302021-03-08T15:46:03+5:30

Uttar Pradesh: 13-year-old rape victim gives birth to child, accused arrested | उत्तर प्रदेश : 13 साल की बलात्कार पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : 13 साल की बलात्कार पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, आरोपी गिरफ्तार

देवरिया (उत्तर प्रदेश), आठ मार्च जिले के रूद्रपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता 13 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

तहरीर के आधार पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अम्बिका राम ने बताया कि बच्ची के पेट में करीब एक सप्ताह पहले दर्द होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां दो दिन बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी छठवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब आठ महीने पहले वह घर से बाहर गयी हुई थीं, उसी दौरान आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही आरोपी ने इस संबंध में किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी।

क्षेत्राधिकारी के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ भादंसं और पॉक्सो कानून सहित संबंधित कानूनों के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: 13-year-old rape victim gives birth to child, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे