इस्तेमाल किया गया विस्फोटक और कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: September 21, 2021 23:31 IST2021-09-21T23:31:23+5:302021-09-21T23:31:23+5:30

Used explosives and cartridges recovered | इस्तेमाल किया गया विस्फोटक और कारतूस बरामद

इस्तेमाल किया गया विस्फोटक और कारतूस बरामद

भुज, 21 सितंबर गुजरात के कच्छ जिले के जखाउ तट से मंगलवार को गोला बारूद का एक डिब्बा, इस्तेमाल किया गया विस्फोटक और अन्य संदिग्ध सामग्री मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक वी एन यादव ने कहा कि बम निष्क्रीय दस्ते को मौके पर बुलाया गया, लेकिन सामग्री गैर-खतरनाक पाई गई।

उन्होंने कहा, ‘‘समुद्री पुलिस मंगलवार सुबह जखाऊ के पास खिजरत द्वीप पर संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना पर वहां पहुंची। उन्हें गोलाबारूद का एक डिब्बा मिला, ऐसे ही डिब्बे का इस्तेमाल सशस्त्र बल के जवान कारतूस रखने में करते हैं। और वहां कुछ अन्य वस्तुयें भी बरामद हुयी।’’

उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री की विस्तृत जांच करने के लिए जामनगर से विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Used explosives and cartridges recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे