क्षुद्र राजनीति के लिए संसद का इस्तेमाल ‘शर्मनाक' : गोयल

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:30 IST2021-08-12T21:30:08+5:302021-08-12T21:30:08+5:30

Use of Parliament for petty politics 'shameful': Goyal | क्षुद्र राजनीति के लिए संसद का इस्तेमाल ‘शर्मनाक' : गोयल

क्षुद्र राजनीति के लिए संसद का इस्तेमाल ‘शर्मनाक' : गोयल

नयी दिल्ली, 12 अगस्त केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों ने संसद में सुचारू रूप से कामकाज नहीं होने दिया और "लोकतंत्र के मंदिर" को हंगामा केंद्र में बदल दिया तथा इस संबंध में "क्षुद्र" राजनीति करना "बड़ा धब्बा और शर्मनाक" है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ एक बात साबित करने के लिए विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र को जाया कर दिया तथा सदन का कामकाज नहीं चलने दिया।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री गोयल ने एक सीआईआई वेबिनार में कहा, ‘‘हमने संसद में ऐसे अशोभनीय मामले देखे... वास्तव में, शर्म आती है कि पिछले कई दशकों में किस प्रकार एक खराब नेतृत्व कैसे बड़े पैमाने पर कुछ लोगों के आसपास घूमता रहा तथा उनके परिवारों ने वास्तव में भारतीय उद्यम और भारतीय भावना को मार डाला है।’’

उन्होंने दावा किया कि सबसे बड़ा मुद्दा जिसके लिए विपक्ष लड़ रहा था, एक विधेयक को रोकना था, जिससे घरेलू बीमा कंपनियों को लोगों को बेहतर सेवा मुहैया कराने की शक्ति मिलनी थी।

गोयल ने कहा कि सरकार ने ऐसे उपाय किए हैं जो कुल मिलाकर देश और लोगों के लिए अच्छे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर संसद को चलने नहीं दिया जाता है, अगर हमारे लोकतंत्र के मंदिर को हंगामे के लिए, हिंसा के लिए एक मंच में बदल दिया जाता है, तो मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए एक बड़ा धब्बा और शर्म की बात है, जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर का इस्तेमाल क्षुद्र राजनीति करने के लिए किया है। मैं कहूंगा कि यह मानसिकता प्रगति विरोधी, विकास विरोधी और जनविरोधी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Use of Parliament for petty politics 'shameful': Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे