मोदी सरकार बनने के बाद सरकारी कामकाज में बढ़ा हिंदी का उपयोग, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

By भाषा | Updated: November 27, 2019 17:30 IST2019-11-27T17:30:59+5:302019-11-27T17:30:59+5:30

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में हिंदी और सभी स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद से प्रधानमंत्री के निर्देश पर सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग बढ़ा है। 

Use of Hindi increased in Modi government work says jitendra singh lok sabha | मोदी सरकार बनने के बाद सरकारी कामकाज में बढ़ा हिंदी का उपयोग, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

File Photo

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा का उपयोग बढ़ा है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गिरिधारी यादव और रमा देवी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। 

सिंह ने कहा कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में हिंदी और सभी स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद से प्रधानमंत्री के निर्देश पर सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग बढ़ा है। 

मंत्री ने कहा कि 45 वर्ष पहले कानून के जरिए हिंदी और दूसरी भारतीय भाषाओं के प्रसार का निर्णय हुआ था, लेकिन अब तक यह नहीं हो पाया तो उनको जवाब देना चाहिए जो इस दौरान सरकार में थे। लोकसभा अध्यक्ष सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के जन्मदिन की जानकारी दी तो सदस्यों ने मेजे थपथपाकर उनको बधाई दी।

Web Title: Use of Hindi increased in Modi government work says jitendra singh lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे