अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम नरेंद्र मोदी को फोन, मालदीव के राजनीतिक संकट पर की चर्चा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 9, 2018 09:22 AM2018-02-09T09:22:22+5:302018-02-09T09:30:40+5:30

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन देशों (फिलीस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के चार दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।

USA President Donald Trump Discussed Maldives Political Crisis with Indian PM Narendra Modi over Pho | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम नरेंद्र मोदी को फोन, मालदीव के राजनीतिक संकट पर की चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया पीएम नरेंद्र मोदी को फोन, मालदीव के राजनीतिक संकट पर की चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार (नौ फरवरी) को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के प्रति वचनबद्धता जतायी। 

भारतीय पीएम शुक्रवार को तीन देशों (फिलीस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के चार दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।

अमेरिका राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण एशिया की शांति और खुशहाली के लिए मिलजुलकर काम करने का वादा किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफ़गानिस्तान में भारत की नीतियों को समर्थन देते रहने का भी आश्वासन दिया है। बयान के अनुसार दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने मालदीव के राजनीतिक संकट पर चिंता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक संस्थाओं के सम्मान की जरूरत पर बल दिया।

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को नष्ट करने पर भी चर्चा की। 

दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने एक दूसरे की सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि के लिए काम करने के प्रति सहयोग का वचन दिया। दोनों नेताओं ने इस साल अप्रैल में मंत्री स्तर की द्विदेशीय बैठक को भी स्वीकृति दी। इस बैठक में दोनों देशों के दो-दो मंत्री रहेंगे।

Web Title: USA President Donald Trump Discussed Maldives Political Crisis with Indian PM Narendra Modi over Pho

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे