अमेरिका और इस देश के बॉर्डर पर बन सकती है स्टील की दीवार, ट्रंप के बयान से दोनों देशों में तनाव

By भाषा | Updated: January 9, 2019 09:01 IST2019-01-09T09:01:12+5:302019-01-09T09:01:12+5:30

अमेरिका मेक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने के बजाय अब स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहा है।

US president Trump stresses on Mexico border wall issue | अमेरिका और इस देश के बॉर्डर पर बन सकती है स्टील की दीवार, ट्रंप के बयान से दोनों देशों में तनाव

फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको सीमा पर स्टील अवरोधक बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर मांगे हैं। उन्होंने अपने पहले ओवल भाषण के दौरान कहा कि अमेरिका और मेक्सिको के बीच दीवार का मसला एक बढ़ता संकट है। इससे दोनों देशों में तनाव की स्थिति है। दरअसल, अमेरिका मेक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने के बजाय अब स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले में उनके प्रशासन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच आपसी मतभेद सुलझने के करीब पहुंचने का संकेत देते हुए रविवार को कहा, ‘‘हम अब कंक्रीट की दीवार के बजाय स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहे हैं। यह एक अच्छा समाधान है।’’ 

मेक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर मतभेदों के कारण ही एक पखवाड़े से अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद पड़ा है।

ट्रंप के बयान से कुछ ही देर पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं- सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर के साथ बैठक की थी। ट्रंप ने इस बैठक को फलदायी बताया था।

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम स्टील अवरोधक बनाएंगे और इससे सीमा पर हम मजबूत होंगे।’’

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्षी डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं को मेक्सिको की सीमा पर कंक्रीट की दीवार का विकल्प पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने स्टील की दीवार का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एक अवरोधक की आवश्यकता है।

Web Title: US president Trump stresses on Mexico border wall issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे