यूएस-ईरान तनावः कई देशों ने कहा- इराक और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरे, भारत ने कहा- एयरलाइंस कंपनियां सतर्कता बरतें

By भाषा | Updated: January 8, 2020 18:16 IST2020-01-08T18:16:38+5:302020-01-08T18:16:38+5:30

यूक्रेन का एक विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 176 लोग सवार थे जिनकी मृत्यु हो गयी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक बुलाकर एयरलाइन्स को इस संबंध में सतर्कता बरतने को कहा गया।

US-Iran tension: many countries changed the route of aircraft, India said - Airlines companies should be cautious | यूएस-ईरान तनावः कई देशों ने कहा- इराक और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरे, भारत ने कहा- एयरलाइंस कंपनियां सतर्कता बरतें

भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके इराक की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। 

Highlightsअमेरिकी विमानन कंपनियों से इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरने को कहा है।यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमलों के बाद उठाया गया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें।

इसके कुछ घंटे पहले ही यूक्रेन का एक विमान ईरान में तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 176 लोग सवार थे जिनकी मृत्यु हो गयी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक बुलाकर एयरलाइन्स को इस संबंध में सतर्कता बरतने को कहा गया।

इससे पहले, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने भी अमेरिकी विमानन कंपनियों से इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से नहीं गुजरने को कहा है। यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर मिसाइल हमलों के बाद उठाया गया।

ईरान के सड़क और परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने कहा कि बोइंग 737 विमान का एक इंजन उड़ान भरने के तत्काल बाद आग के कारण अटक गया जिसके कारण दुर्घटना हो गयी। इराक में दो अमेरिकी सैन्य अड्डों पर बुधवार को ईरान के मिसाइल हमलों के कारण पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण हैं। भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके इराक की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। 

जर्मन विमानन कंपनी लुफ्थांसा ने बुधवार को कहा कि वह “अगली सूचना मिलने तक” ईरान और इराक के ऊपर हवाई मार्ग से अपने विमान नहीं भेजेगी। यह फैसला ईरान द्वारा इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागने के बाद लिया गया है। लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, “हम अगली सूचना मिलने तक ईरान और इराक के ऊपर हवाई मार्ग से अपने विमान नहीं भेजेंगे।”

Web Title: US-Iran tension: many countries changed the route of aircraft, India said - Airlines companies should be cautious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे