अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में नेकां नेता से मुलाकात की

By भाषा | Updated: November 24, 2020 20:59 IST2020-11-24T20:59:01+5:302020-11-24T20:59:01+5:30

US Embassy delegation met NC leader in Jammu | अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में नेकां नेता से मुलाकात की

अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू में नेकां नेता से मुलाकात की

जम्मू,24 नवंबर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा से मुलाकात की और साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की। पार्टी ने यह जानकारी दी।

पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के दूत ग्राहम मेयर और वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार ए सुकेश ने राणा के साथ पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, सार्वभौमिक भाईचारा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान, समुदायों के बीच बंधुत्व एवं धैर्य सहित विस्तृत विषयों पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक राणा ने कहा कि पार्टी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला ने मजबूत, समृद्ध और धर्मनिरपेक्ष जम्मू-कश्मीर का सपना देखा था, जो उनके मशहूर ‘नया जम्मू-कश्मीर’ घोषणपत्र में समाहित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Embassy delegation met NC leader in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे