सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग ने सौंवीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी की

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:05 IST2021-09-29T20:05:05+5:302021-09-29T20:05:05+5:30

urology department of safdarjung hospital conducted 100th international live surgery | सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग ने सौंवीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी की

सफदरजंग अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग ने सौंवीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी की

नयी दिल्ली, 29 सितंबर देश के दूरस्थ क्षेत्रों में यूरोलॉजी विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल ने बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के ई-स्वास्थ्य ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 100 वीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी वेबकास्ट का सफल आयोजन किया।

यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम के तहत है जो नवीनतम सर्जिकल तकनीक में दूरस्थ क्षेत्रों में यूरोलॉजी (मूत्र रोग) विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने में मदद करता है।

अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो.(डा.) अनूप कुमार ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि ई-स्वास्थ्य ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी वेबकास्ट चार साल पहले शुरू किया गया था। यह एक नया रिकॉर्ड है।

उन्होंने बताया कि आज के वेबकास्ट को 20 देशों के 1791 यूरोलॉजिस्ट ने देखा। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में अब हमारे पास 15 हजार से अधिक मूत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जो पिछले 4 वर्षों में हमारे अंतरराष्ट्रीय वेबकास्ट देख चुके हैं।

अभी तक की गई लाइव सर्जरी में प्रोस्टेट, किडनी, यूरिनरी ब्लैडर, एड्रेनल ग्लैंड के एडवांस कॉम्प्लेक्स कैंसर / वयस्क पुरुषों, महिलाओं, पीडियाट्रिक रोगियों की जटिल पुनर्निर्माण सर्जरी, जिसमें जेनिटोरिनरी फिस्टुला, किडनी स्टोन, पायोनफ्रोटिक नॉन फंक्शनिंग किडनी, पेल्विक्यूरेटिक जंक्शन की जन्मजात रुकावट, प्राइमरी मेगायूरेटर आदि शामिल हैं।

प्रो (डॉ) अनूप कुमार के अनुसार, "यह ऑनलाइन शिक्षा का नवीनतम रूप है जिसमें युवा यूरोलॉजिस्ट और यूरोलॉजी रेजीडेंट्स को एक विशेष पोर्टल के माध्यम से भारत के 52 प्रतिष्ठित कॉलेजों और 20 विभिन्न देशों में, विशेष रूप से कोविड महामारी युग में लाइव सर्जरी ऑनलाइन दिखाई जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: urology department of safdarjung hospital conducted 100th international live surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे