फ्लाइट में फिर से पेशाब कांड, न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में छात्र ने सहयात्री पर किया पेशाब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 5, 2023 10:09 AM2023-03-05T10:09:28+5:302023-03-05T10:15:26+5:30

शंकर मिश्रा-एयर इंडिया पेशाब कांड के बाद अब अमेरिकी एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में सवार एक यात्री द्वारा कथित तौर पर नशे की हालत में पुरुष सहयात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है।

Urine incident again in flight, student urinated on co-passenger in American Airlines flight from New York to Delhi | फ्लाइट में फिर से पेशाब कांड, न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में छात्र ने सहयात्री पर किया पेशाब

फाइल फोटो

Highlightsएयर इंडिया-शंकर मिश्रा पेशाब कांड की तरह एक और वारदात सामने आयी अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में आरोपी यात्री ने नशे की हालत में सहयात्री पर किया पेशाबसीआईएसएफ की क्यूआरटी ने आरोपी को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंपा, जांच जारी

दिल्ली: देश अभी एयर इंडिया-शंकर मिश्रा पेशाब कांड को भूला नहीं था कि इसी तरह की एक और घटना सामने आई है। जी हां, नशे की हालत में उड़ते हुए हवाई जहाज में एक और पेशाब कांड हुआ है और इस बार की वारदात अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेरिकी एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में सवार एक यात्री ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपने पुरुष सहयात्री पर पेशाब कर दिया है। सूचना के अनुसार यह घटना बीते शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फ्लाइट ने रात 9:16 बजे न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और उसे 14 घंटे 26 मिनट की हवाई यात्रा के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात में 10:12 बजे उतरना था।

जब फ्लाइट इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी तो पता चला कि अमेरिकी यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने वाले एक छात्र ने नशे की हालत में सोते हुए सहयात्री पर पेशाब कर दिया।

पीटीआई के अनुसार चूंकि आरोपी छात्र ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए पीड़ित सहयात्री से मांफी मांग ली और सहयात्री भी छात्र करियर को खराब नहीं करना चाहता था। इस कारण उसने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी। लेकिन एयरलाइन ने मामले की गंभीरता समझते हुए फौरन इस घटना की जानकारी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी।

बताया जा रहा है कि घटना के संबंध में जब चालक दल को जानकारी हुई तो उन्होंने फौरन पायलट से सारा विवरण साझा किया, जिसने उसकी सूचना एटीसी को दी। उसके बाद एटीसी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क किया। जिन्होंने फ्लाइट के लैंड करते ही आरोपी छात्र को कस्टडी में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

वहीं हवाईअड्डे के सूत्रों का कहना है कि एटीसी के माध्यम से घटना की जानकारी आने के बाद सीआईएसएफ के क्यूआरटी फौरन हरकत में आयी और नियमों के अनुसार विमान के भीतर से आरोपी को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने घटना से संबंधित सभी व्यक्तियों का बयान दर्ज किया।

इस तरह की घटनाओं पर सख्त नागरिक उड्डयन की ओर से जारी नियमों के अनुसार यदि कोई यात्री फ्लाइट में सफर के दौरान इस तहत की किसी भी हरकत में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और अगर आरोपी का दोष सिद्ध हो जाता है तो उसे विशेष समय अवधि के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने महिला सहयात्री पर पेशाब किया था और संयोग की बात है कि वह फ्लाइट भी न्यूयॉर्क से दिल्ली ही आ रही थी। घटना के लगभग महीने भर जब शंकर मिश्रा का कारनामा उजागर हुआ तो दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में उसके खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन वो फरार हो गया।

लेकिन दिल्ली पुलिस ने बाद में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया और एक महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली। वहीं डीजीसीए ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और आरोपी मिश्रा पर चार महीने के लिए उड़ान भरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

Web Title: Urine incident again in flight, student urinated on co-passenger in American Airlines flight from New York to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे