सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल ऑक्सीजन पहुंचाने का उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से आग्रह : गुप्ता

By भाषा | Updated: April 24, 2021 14:08 IST2021-04-24T14:08:14+5:302021-04-24T14:08:14+5:30

Urges the Lieutenant Governor and Chief Minister to deliver oxygen to Sir Ganga Ram Hospital immediately: Gupta | सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल ऑक्सीजन पहुंचाने का उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से आग्रह : गुप्ता

सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल ऑक्सीजन पहुंचाने का उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से आग्रह : गुप्ता

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति करने का शनिवार को आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि वहां स्थिति बहुत खराब है और मरीजों की हालत नाजुक है।

ऑक्सीजन के लगातार कम होते स्तर से जूझ रहे अस्पताल को शुक्रवार की रात ऑक्सीजन टैंकर मिला। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक वहां 500 से अधिक कोविड-19 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 140 को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत है।

आपूर्ति घटने के बाद उसे डेढ़ टन ऑक्सीजन मिली। अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में 200 घन मीटर ऑक्सीजन ही बची थी जब उसके भंडार को फिर से भरा गया।

एक अधिकारी ने कहा, “लेकिन यह भी महज दो घंटे तक चलेगी।”

गुप्ता ने ट्वीट किया, “सर गंगाराम अस्पताल के प्रमुख डॉ डी एस राणा से अभी-अभी बात की। उन्होंने मुझे बताया कि ऑक्सीजन खत्म होने से स्थिति और खराब हो गई है। मैं उपराज्यपाल व अरविंद केजरीवाल से तत्काल आधार पर अस्पताल को ऑक्सीजन मुहैया करने का आग्रह करता हूं क्योंकि वहां मरीजों की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urges the Lieutenant Governor and Chief Minister to deliver oxygen to Sir Ganga Ram Hospital immediately: Gupta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे