यूरिया संकट: शिवराज आज गिरफ्तारी देने जाएंगे सागर

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 6, 2019 03:01 IST2019-12-06T03:01:48+5:302019-12-06T03:01:48+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे कल सागर जाकर गिरफ्तारी देंगे

Urea crisis: Shivraj will go to arrest today Sagar | यूरिया संकट: शिवराज आज गिरफ्तारी देने जाएंगे सागर

यूरिया संकट: शिवराज आज गिरफ्तारी देने जाएंगे सागर

Highlightsयूरिया संकट को लेकर सियासी घमासान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका विरोध करने सागर जाकर गिरफ्तारी देंगे.. शिवराज सिंह ने नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया पर धरना देने के कारण दर्ज प्रकरण के विरोध में यह फैसला लिया है.

मध्यप्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सियासी घमासान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका विरोध करने सागर जाकर गिरफ्तारी देंगे. शिवराज सिंह ने नरयावली के विधायक प्रदीप लारिया पर धरना देने के कारण दर्ज प्रकरण के विरोध में यह फैसला लिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे कल सागर जाकर गिरफ्तारी देंगे. चौहान ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस असंवेदनशील सरकार ने किसानों की पीठ पर छुरा घोंपा है. किसान वैसे ही पिटा हुआ है, ऊपर से उसे यूरिया भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार से फुरसत मिले तब तो ये किसान के बारे में सोचेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि सरकार मध्यप्रदेश की जनता के लिए है, केवल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं. अगर सरकार का मंत्री यह बोले कि पहले हमारी पार्टी में शामिल हो, नहीं तो काम नहीं होंगे तो उसे मंत्री पद पर रहने का ही हक नहीं है. यह अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है.

चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों की कांग्रेस ने दुर्दशा कर दी है. पहले तो किसानों से अनेक झूठे वादे किए और अब उनको यूरिया के लिए तरसाया जा रहा है. अगर कोई जनप्रतिनिधि किसानों की आवाज उठाए तो उस पर प्रकरण दर्ज कर लिए जाते हैं. इस तानाशाही का विरोध करने कल मैं सागर जाऊंगा और गिरफ्तारी दूंगा. उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप लारिया ने किसानों की मांगें उठाई तो उन्हें दबाया गया. यह जनप्रतिनिधियों व जनता की आवाज को कुचलने का प्रयास है जिसे हम सफल नहीं होने देंगे.

कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर हुई पुलिस कार्रवाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के 13 वर्ष मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के सागर के नरयावली क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर चक्काजाम किए जाने पर दर्ज किए प्रकरण को लेकर शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक पर प्रकरण दर्ज यूरिया को लेकर नहीं हुआ है. 2 घंटे चक्काजाम कर, आमजन राहगीर को परेशान करने के मामले में व कानून व्यवस्था के पालन को लेकर पुलिस द्वारा उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई हर कानून तोड़ने वाले शख्स पर होती है. पता नहीं 13 वर्ष संवैधानिक पद पर रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह क्यों इसे यूरिया व राजनीति से जोड़ रहे है, यह समझ से परे है

Web Title: Urea crisis: Shivraj will go to arrest today Sagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे