उप्र के बलिया जिला जेल के अधीक्षक अनियमितता के मामले में निलंबित

By भाषा | Published: August 17, 2021 04:55 PM2021-08-17T16:55:01+5:302021-08-17T16:55:01+5:30

UP's Ballia district jail superintendent suspended for irregularities | उप्र के बलिया जिला जेल के अधीक्षक अनियमितता के मामले में निलंबित

उप्र के बलिया जिला जेल के अधीक्षक अनियमितता के मामले में निलंबित

उत्तर प्रदेश शासन ने बलिया जिला जेल के अधीक्षक को जेल में मिले प्रतिबंधित सामग्री और अनियमितता के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । कारागार विभाग के उप महानिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला कारा अधीक्षक डॉ यू पी मिश्रा को प्रशासनिक अक्षमता, कर्तव्य व दायित्व के प्रति उदासीनता बरतने के मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गत आठ अगस्त को जिला जेल का निरीक्षण किया था और निरीक्षण के दौरान जेल में निषिद्ध सामग्री मिली थी तथा अनियमितता पायी गयी थी । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश शासन ने मिश्र के विरुद्ध अनुशासनिक जांच के आदेश दिए हैं तथा उन्हें डॉ सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजनौर जिला जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को बलिया जिला जेल के अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही आजमगढ़ जिला जेल के कारापाल राजेंद्र सिंह को इसी पद पर बलिया स्थानांतरित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP's Ballia district jail superintendent suspended for irregularities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे