मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता और मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को कहा 'डाकू' , हंगामा होने पर मांगी माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 10, 2018 11:57 IST2018-01-10T10:41:30+5:302018-01-10T11:57:10+5:30

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने वाल्मीकि समाज के एक कार्यक्रम में जाकर अपने भाषण में वाल्मिकी को डाकू बता दिया।

Uproar as mantri calls Valmiki a daku | मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता और मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को कहा 'डाकू' , हंगामा होने पर मांगी माफी

मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता और मंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को कहा 'डाकू' , हंगामा होने पर मांगी माफी

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस तब मुसीबत में आ गई हैं। दरअसल उन्होंने वाल्मिकी समाज के एक कार्यक्रम में जाकर अपने भाषण में वाल्मिकी को डाकू बता दिया। उन्होनें वाल्मीकि समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को डकैत कह डाला है। उनके इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ और जिसके बाद मंत्री को अपने इस बयान के लिए मांफी भी मांगनी पड़ी है।

वाल्मीकि समुदाय के लोग हुए नाराज

चिटनीस यहां अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा में भाग लेने के लिए आई थीं। यह कार्यक्रम शहर के संजय गांधी उद्यान में आयोजित किया गया था। चिटनीस के भाषण समाप्ति के बाद वहां मौजूद वाल्मीकि समुदाय के कुछ सदस्‍यों ने महर्षि वाल्मीकि को एक डकैत कहे जाने पर विरोध जताना शुरू कर दिया और हंगामा काफी बढ़ गया।

मंच से ही तुरंत मांगी माफी

इसके बाद मंत्री को जब इसका अहसास हुआ तो मंच से ही तुरंत माफी मांग ली और उन्‍होंने कहा कि वह गलत समझ गई थीं। वह काफी देर तक अपनी गुस्‍साए लोगों को समझाने की कोशिश करती रहीं। इसके बाद वहां आक्रोशित लोगों को काफी मान-मनौव्वल कर मनाया गया। उनके इस बयान से वहां मौजूद  समाज के लोगों को गुस्सा आ गया और वे  हंगामा करने लगे। बवाल बढ़ते देख अर्चना घबरा गईं और तुरंत माफी मांगने लगीं।

हंगामे से  डर कर अर्चना चिटनिस मंच से ही माफी माफी की गुहार लगाने लगीं। जब इसका भी लोगों पर कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने कहा, ‘मेरी वाल्मीकि जी के प्रति पूरी आस्था है। मुझसे मानवीय त्रुटि हुई होगी तो मुझे विष दे दो।’ वहीं कार्यक्रम के बाद अर्चना ने मीडिया के सामने भी इसको लेकर माफी मांगी।

Web Title: Uproar as mantri calls Valmiki a daku

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे