जयपुर जिला परिषद की पहली बैठक में हंगामा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 23:44 IST2021-09-29T23:44:21+5:302021-09-29T23:44:21+5:30

Uproar in the first meeting of Jaipur Zilla Parishad | जयपुर जिला परिषद की पहली बैठक में हंगामा

जयपुर जिला परिषद की पहली बैठक में हंगामा

जयपुर, 29 सितंबर जयपुर जिला परिषद की पहली आम बैठक बुधवार को हुई जिसमें कांग्रेस के सदस्यों ने उपजिला प्रमुख की कुर्सी जिला प्रमुख की कुर्सी के साथ नहीं लगाए जाने को लेकर हंगामा किया।

कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर उप जिला प्रमुख बने मोहन डागर ने इस बात पर आपत्ति जताई कि बैठक के लिए बने मंच पर उनकी कुर्सी जिला प्रमुख की कुर्सी के साथ नहीं लगाई गई है। बैठक व्यवस्था से नाराज उपजिला प्रमुख ने बैठक का बहिष्कार किया। उनके साथ बोर्ड में कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार करते हुए हंगामा किया।

जयपुर के जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा व जिला परिषद सीईओ पूजा कुमारी पार्थ की उपस्थिति में कांग्रेस व भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोक झोंक हुई।

इसी हंगामे के बीच सड़क निर्माण से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जयपुर के जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस की बागी रमादेवी ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और अपनी प्रतिद्वंद्वी को एक मत से हराया था।

डागर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिला प्रमुख व जिला प्रशासन ने परंपराओं को तोड़ा है इसलिए मैंने विरोध किया।’’

वहीं जिला प्रमुख रमादेवी ने कांग्रेस के सदस्यों पर जानबूझकर हंगामा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदस्य नहीं चाहते थे कि बैठक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar in the first meeting of Jaipur Zilla Parishad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे