उप्र: जमीन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 27, 2020 17:07 IST2020-12-27T17:07:46+5:302020-12-27T17:07:46+5:30

UP: youth shot dead in land dispute | उप्र: जमीन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

उप्र: जमीन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को एक जमीन को लेकर दो समूहों के बीच हुए विवाद में 25 वर्षीय एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के क्षेत्राकारी राम मोहन शर्मा के मुताबिक, मृतक अर्जुन कुकरा ब्लॉक में सचिव के पद पर तैनात था।

उन्होंने बताया कि अर्जुन के भाई इंदर को भी गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है।

निवर्तमान ग्राम प्रधान विनोद ने अर्जुन को एक प्लॉट को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी और जमीन ग्राम पंचायत की होने का दावा किया था।

अधिकारी ने कहा कि विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और गोलियां चलाई गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के आरोपी विनोद और उसके बेटों की तलाश की जा रही है।

शर्मा ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी की गई है और बतौर सावधानी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: youth shot dead in land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे