योगी सरकारः नेपाल सीमा से सटे यूपी के 5 जिलों में बंद कराए गए सैंकड़ों मदरसे, 400 से ज्यादा अवैध कब्जे ध्वस्त

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 2, 2025 17:30 IST2025-05-02T17:29:57+5:302025-05-02T17:30:46+5:30

योगी सरकारः सरकारी जमीन पर बनाई गई कई मस्जिद भी शामिल हैं. सरकार का यह अभियान अभी जारी है.

up Yogi Government Hundreds madrasas closed in 5 districts of UP bordering Nepal more than 400 illegal encroachments demolished | योगी सरकारः नेपाल सीमा से सटे यूपी के 5 जिलों में बंद कराए गए सैंकड़ों मदरसे, 400 से ज्यादा अवैध कब्जे ध्वस्त

file photo

Highlightsकरीब 570 किलोमीटर लंबी है उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा रेखा.उत्तर प्रदेश और नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात है एसएसबी के जवान.नेपाल सीमा से सटे यूपी के सात जिलों के 15 किलोमीटर में हुए निर्माण की हो रही चेकिंग.

 

 

 

 

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे सूबे के सात जिलों में अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ चल रहा है. बीते सात दिनों से जारी इस अभियान के तहत अब तक बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बिना मान्यता के चलाए जा रहे मानकविहीन सैकड़ों मदरसों को बंद कराया गया. इसके साथ ही इन जिलों में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए धार्मिक स्थलों को भी ध्वस्त किया गया गया. सरकार के इस अभियान के नेपाल सीमा से सटे यूपी के इन जिलों में 400 से अधिक अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया है. इनमें सरकारी जमीन पर बनाई गई कई मस्जिद भी शामिल हैं. सरकार का यह अभियान अभी जारी है.

इस लिए चलाया जा रहा अभियान

गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा करीब 570 किलोमीटर लंबी है. यूपी के सात जिले महाराजगंज,सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी नेपाल सीमा से सटे हैं. नेपाल सीमा से सटे इन जिलों में बीते 20 वर्षों में सैंकड़ों मदरसे खोले गए. यहीं नहीं सरकार की जमीन पर नेपाल सीमा के करीब ही बाजार आदि भी बनाए गए.

होटल और अन्य दुकानें आदि खोली गई. बिना मान्यता के खोले गए मदरसों का उपयोग पढ़ाई के अलावा नेपाल से आए लोगों को आश्रय देने में भी किया जा रहा था. इस तरह ही सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में बिना मान्यता के चलाये जाने वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया.

बताया जा रहा है कि नेपाल में फिर से राजशाही की बहाली के चल रहे अभियान के बाद नेपाल सीमा पर बढ़ी सक्रियता को देखते हुए ही योगी सरकार ने यह फैसला लिया. ताकि नेपाल से यूपी के रास्ते होने वाली घुसपैठ को रोका जा सके.

इन जिलों में हुई कार्रवाई

फिलहाल सरकार की इस सोच के तहत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की सतर्कता को केंद्र सरकार ने बढ़ाया. वही दूसरी तरफ योगी सरकार ने नेपाल सीमा से 15 किलोमीटर की दूरी पर सूबे में बिना मान्यता के चलाये जा रहे अवैध मदरसों को खोज कर उन्हे बंद करने का अभियान शुरू किया.

इस अभियान के तहत बृहस्पतिवार को श्रावस्ती में अवैध रूप से चल रहे पांच मदरसों को सील किया गया. इस जिले में बिना मान्यता वाले अब तक 51 मदरसे बंद किए गए हैं. यहीं नहीं सरकारी जमीन पर हुए आठ अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इस जिले में अब तक 150 से अधिक अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं.

अधिकारियों के अनुसार श्रावस्ती के ग्राम भरथा, रोशनगढ़, परगना व तहसील भिनगा में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद भी ध्वस्त की गई है. इसी प्रकार बहराइच की तहसील नानपारा में और मिहींपुरवा में गत बुधवार को 5-5 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं. इस जिले में अब तक 135 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं.

यहां भी अब तक 27 मदरसे सीज किए जा चुके हैं. इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में अब तक कुल 17 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. इसमें 3 मस्जिद और 4 मदरसे शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार पीलीभीत जिले की नौतनवा तहसील में अब तक 13 अवैध मदरसे और मस्जिदों पर कार्रवाई की गई है.

इसी जिले की निचलौल तहसील में 6 और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं. बलरामपुर जिले में एक दर्जन से अधिक मदरसे सील किए गए है और 24 से अधिक मदरसों को नोटिस जारी किया गया है. जिले में दो मजारों पर से अवैध कब्जा हटा लिया गया है और 5 को नोटिस दिया गया है. कुल 23 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए और 13 पर कार्रवाई की गई है.

सरकारी जमीन पर बनी ईदगाह को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस जिले में 30 से अधिक मदरसे मानक विहीन पाए गए. इन सभी को बंद करा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध तरीके से बनाए गई मदरसों और अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा कर कराए गए निर्माण के खिलाफ चल रहा यह अभियान अभी जारी है, जल्दी ही इस अभियान के तहत हुई कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया जाएगा. 

Web Title: up Yogi Government Hundreds madrasas closed in 5 districts of UP bordering Nepal more than 400 illegal encroachments demolished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे