उप्र: महिला प्रोफेसर का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:40 IST2021-11-02T23:40:55+5:302021-11-02T23:40:55+5:30

UP: Woman professor's killer arrested after encounter | उप्र: महिला प्रोफेसर का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उप्र: महिला प्रोफेसर का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बिजनौर, दो नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे महिला प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को बिजनौर की साकेत कालोनी मे प्रोफेसर प्रिया शर्मा (35) की उसके पति कमल शर्मा ने भाड़े के बदमाशों के जरिए हत्या करवा दी थी। सीसीटीवी मे बाइक पर दो बदमाश राजू और उसके एक साथी की पहचान हुई थी। राजू के ऊपर पुलिस ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश भागे तो पुलिस ने उनका पीछा किया। विदुरकुटी के जंगल मे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मे महिला प्रोफेसर की हत्या के आरोपी इनामी बदमाश राजू के पैर और सिपाही मोनू के हाथ मे गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने राजू निवासी मुरादाबाद के कब्जे से एक कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में राजू ने बताया कि उसने और उसके साथी गोलू ने प्रिया शर्मा के पति कमल से साढ़े पांच लाख रूपए की सुपारी लेकर उसकी हत्या की है। पुलिस गोलू की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Woman professor's killer arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे