UP Election 2022 First Phase: सीएम योगी ने मतदाओं से कहा, आप चूके तो इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी

By रुस्तम राणा | Published: February 10, 2022 08:37 AM2022-02-10T08:37:53+5:302022-02-10T08:40:58+5:30

UP Election 2022 First Phase: लीएम योगी ने मतदाओं से यह कहा कि अगर आप चूके तो 5 साल की मेहनत में पानी फिर जाएगा, आप चूके तो इस बार राज्य को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।

'UP will become Kerala' Yogi's ‘warning’ for voters on polling day First Phase | UP Election 2022 First Phase: सीएम योगी ने मतदाओं से कहा, आप चूके तो इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी

UP Election 2022 First Phase: सीएम योगी ने मतदाओं से कहा, आप चूके तो इस बार यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी

Highlightsसीएम ने कहा, यह वोट आपके आने वाले वर्षों में भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगाउन्होंने कहा, अगर आप चूके तो 5 साल की मेहनत में पानी फिर जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। यूपी में आज पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक राज्य की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए विकास के कार्यों को गिनाया। 

अपने करीब छह मिनट के इस संदेश में उन्होंने मतदाओं से यह भी कहा कि अगर आप चूके तो 5 साल की मेहनत में पानी फिर जाएगा, आप चूके तो इस बार राज्य को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी। सीएम योगी ने कहा, ध्यान रहे, यह वोट आपके आने वाले वर्षों में भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा। 

सीएम योगी ने कहा, आज मुझे कोई चिंता है तो वह केवल एक है, कि जिन-जिन दंगाइयों और आतताइयों पर अंकुश लगा है। वे सब अब मचल रहे हैं। आतंकी बार-बार धमका रहे हैं, कि जरा हमें सरकार में आने दो, सावधान रहिए। आप चूके तो 5 साल की मेहनत में पानी फिर जाएगा।

क्या कहा सीएम योगी ने

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो जारी कर कहा, “अब बड़े निर्णय का समय आ गया है। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया, वह बहुत प्रतिबद्धता के साथ किया है और जो कुछ भी कहा आपके भरोसे को ध्यान में रखते हुए उसे निभाया।"

इसके अलावा उन्होंने वोटर्स से कहा, "आपने सब कुछ देखा है और इन चुनावों तक आते-आते ध्यान से सब कुछ सुना है। मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है। इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है। उत्तर प्रदेश के सभी एक लाख गांव में सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है। ऐसा पहली बार हुआ है। कुछ लोग शायद कल्पना भी न कर पाएं कि इससे करोड़ों लोगों के जीवन में क्या बदलाव आया है।"

आज पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। विभिन्न दलों के 623 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं और इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ मतदाता आज तय करेंगे। राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं। अंतिम चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होगी, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।  

Web Title: 'UP will become Kerala' Yogi's ‘warning’ for voters on polling day First Phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे