यूपी में बारिश से मिलेगी राहत, पारा जाएगा 30 डिग्री के पार, जानें मौसम का ताजा हाल

By गुणातीत ओझा | Published: March 16, 2020 07:49 AM2020-03-16T07:49:49+5:302020-03-16T08:10:41+5:30

पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के निष्प्रभावी होने के बाद बारिश नहीं होने के अनुमान हैं। रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी धूप देखने को मिली।

UP weather report people will get relief from rain for week temperature will go above 30 degree | यूपी में बारिश से मिलेगी राहत, पारा जाएगा 30 डिग्री के पार, जानें मौसम का ताजा हाल

यूपी में बारिश से मिलेगी राहत, पारा जाएगा 30 डिग्री के पार, जानें मौसम का ताजा हाल

Highlightsउत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश की समस्या से निजात मिलने वाली है, पारा 30 डिग्री के ऊपर पहुंचने का अनुमान हैउत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है

उत्तर प्रदेश में कई दिनों से कहर बरपा रही बारिश से अब लोगों को निजात मिल जाएगी। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक यूपी में हफ्ते भर बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में यूपी में तापमान 30 डिग्री के पार जाने का अनुमान भी जताया गया है। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के निष्प्रभावी होने के बाद बारिश नहीं होने के अनुमान हैं। रविवार को भी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी धूप देखने को मिली। लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते हल्की ठंड महसूस हुई। आने वाले दिनों में दिन में गर्मी की जल्द शुरुआत होने की उम्मीद है।

बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर और मेरठ सहित वेस्ट यूपी के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। इससे दिन के तापमान में गिरावट हुई और फसलों को भारी नुकसान हुआ। 20 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर इस दौरान मौसम पूरी तरह सामान्य रहेगा।

बारिश, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी:योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद जौनपुर पहुंचकर आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण पेड़ गिरने से हुई तीन किसानों की मृत्यु पर उनके परिजनों को सहायता राशि के तहत चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण कृषकों की फसल को हुए नुकसान के दृष्टिगत 57 प्रभावित कृषकों को राहत हेतु सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद के करंजाकला विकासखण्ड में राहत वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन किसानों का बारिश एवं ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने पीड़ित किसानों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। योगी ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों की सूची राजस्व विभाग के माध्यम से तैयार कराएं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक किसान की क्षति की भरपाई की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन कृषकों का मकान ध्वस्त हुआ है, उनकी भी सूची तैयार करायी जाए और उन्हें प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत पात्र किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से किसानों, खेतिहरों आदि की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को योजना का लाभ दिया जाएगा। 

Web Title: UP weather report people will get relief from rain for week temperature will go above 30 degree

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे