उप्र: पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो बच्चियों की मौत
By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:46 IST2021-08-11T19:46:49+5:302021-08-11T19:46:49+5:30

उप्र: पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो बच्चियों की मौत
शाहजहांपुर (उप्र), 11 अगस्त शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में बुधवार को गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूब कर दो बच्चियों की मौत हो गई।
मिर्जापुर थाने के प्रभारी मान सिंह ने बताया कि थारीया गांव में वहीं की रहने वाली दो बच्चियां लक्ष्मी (5) और रागिनी (6) शौच के लिए गई थीं। इसी बीच, उनका पैर फिसल जाने के कारण वे गहरे गड्ढे में गिरकर डूब गईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पास में ही एक ईंट भट्ठा है। ईंट निर्माण के लिए मिट्टी इन्हीं गड्ढों से खोदकर निकाली गई थी, जिसके कारण यह काफी गहरे हो गए हैं और इनमें बारिश का पानी भर गया, जिस में डूब कर दोनों बच्चियों की मौत हुई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।