उप्र: हिंडन नदी में तैरने गये दो लड़के अब भी लापता

By भाषा | Published: March 13, 2021 08:06 PM2021-03-13T20:06:44+5:302021-03-13T20:06:44+5:30

UP: Two boys who went swimming in Hindon river still missing | उप्र: हिंडन नदी में तैरने गये दो लड़के अब भी लापता

उप्र: हिंडन नदी में तैरने गये दो लड़के अब भी लापता

गाजियाबाद (उप्र), 13 मार्च गाजियाबाद जिले में कान्हा उपवन के पास हिंडन नदी में शनिवार को दो लड़कों को डूबने से बचा लिया गया, जबकि दो अन्य अब भी लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गये लड़कों की पहचान पुनीत (9) और शमशेर (11) के रूप में की गई है, जबकि लापता बच्चों के नाम प्रियांशु (12) और अंशु (8) हैं।

जिले के कारहेड़ा निवासी चार बच्चे दोपहर में गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में उतरे थे। हालांकि, वे रोजाना नदी किनारे खेलने जाया करते थे।

मदद की गुहार सुनने पर वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने उनमें से दो लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस बीच, साहिबाबाद पुलिस ने बचाव अभियान में मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया है।

सीओ बॉर्डर (डीएसपी) आलोक दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को शेष दो लड़कों को बचाने के कार्य में लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Two boys who went swimming in Hindon river still missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे