उप्र: नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:58 IST2021-03-28T22:58:59+5:302021-03-28T22:58:59+5:30

उप्र: नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में खेत में चारा काटने गई नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी गत 25 मार्च को खेत में चारा काटने गई थी, तभी पवन कुमार और श्यामू नामक युवकों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।
सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र दिया था। उनके निर्देश पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा है।
उन्होंने बताया कि कथित सामूहिक दुराचार के दोनों आरोपियों श्यामू और पवन कुमार को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।