उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया, आदेश न मानने पर हुई कार्रवाई, ADG प्रशांत कुमार को मिला चार्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2022 21:29 IST2022-05-11T20:34:06+5:302022-05-11T21:29:58+5:30
राज्य सरकार के मुताबिक मुकुल गोयल पर यह कार्रवाई सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर की गई है।

उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया, आदेश न मानने पर हुई कार्रवाई, ADG प्रशांत कुमार को मिला चार्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया है। सरकार ने जारी बयान में कहा है कि मुकुल गोयल पर यह कार्रवाई सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर की गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को राज्य के पुलिस महानिदेशक का चार्ज सौंपा गया है। जबकि मुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।
राज्य सरकार ने बुधवार को एक बयान में घोषणा करते हुए कहा कि मुकुल गोयल अपने "काम में रुचि नहीं ले रहे थे" और "आदेशों की अवहेलना" कर रहे थे। बयान में यह कहा गया है कि उन्हें नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल ने जुलाई 2021 में राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में पदभार संभाला था, उन्होंने कहा कि वह अपराध नियंत्रण पर ध्यान केंद्रित करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील हों और राज्य में लोगों से जुड़े हों।
उन्होंने पहले अल्मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिलों में एसपी/एसएसपी के रूप में काम किया था। वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल में भी तैनात थे।
नए डीजीपी की रेस में 3 नाम सामने आ रहे हैं-
आरपी सिंह
जीएल मीणा
आरके विश्वकर्मा
Uttar Pradesh police chief Mukul Goel removed from post
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2022