उप्र: पेट्रोल पंप से नकदी लेकर भागे तीन लुटेरे पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:47 IST2020-12-06T22:47:38+5:302020-12-06T22:47:38+5:30

UP: Three robbers with cash from petrol pump arrested in encounter with police | उप्र: पेट्रोल पंप से नकदी लेकर भागे तीन लुटेरे पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

उप्र: पेट्रोल पंप से नकदी लेकर भागे तीन लुटेरे पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, छह दिसंबर शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पेट्रोल पंप से नकदी चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शामली जिले के सिम्भलका गांव में शनिवार शाम तीन लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकदी लूट ली थी।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने कहा कि रविवार को खंडरावली गांव के पास गोलीबारी में पुलिस ने गन्ने के खेतों में एक कार में छिपे पांच लोगों को रोककर उन्हें घेर लिया ।

मुठभेड़ के दौरान सनी, रोहित और विशाल पंवर नामक तीनो आरोपियों को गोली लगने से चोटें आईं और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दो साथी मौके से फरार हो गए और उनकी तलाश जारी है।

एसपी ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को लूटने की बात कबूल की है।आरोपियों ने सहारनपुर जिले में पहले भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

घायल लुटेरों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three robbers with cash from petrol pump arrested in encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे