उप्र: गुड़ व्यापारी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूटे

By भाषा | Updated: April 10, 2021 22:25 IST2021-04-10T22:25:15+5:302021-04-10T22:25:15+5:30

UP: shot a jaggery businessman and looted five lakh rupees | उप्र: गुड़ व्यापारी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूटे

उप्र: गुड़ व्यापारी को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूटे

हापुड़ (उप्र), 10 अप्रैल हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर शनिवार सुबह देवनंदनी अस्पताल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने एक गुड़ व्यापारी पर हमला कर करीब पांच लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुए पक्का बाग निवासी गुड़ व्यापारी सुनील गर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है।

व्यापारियों ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया और पुलिस से बदमाशों को जल्द पकड़ने तथा व्यापारियों को सुरक्षा देने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि बदमाशों को पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: shot a jaggery businessman and looted five lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे