दिल्ली जा रही उप्र रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, कई घायल

By भाषा | Updated: July 20, 2021 17:38 IST2021-07-20T17:38:03+5:302021-07-20T17:38:03+5:30

UP Roadways bus going to Delhi crashes, two killed, many injured | दिल्ली जा रही उप्र रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली जा रही उप्र रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत, कई घायल

बुलंदशहर (उप्र), 20 जुलाई बुलंदशहर-सिकंदराबाद रोड स्थित बिलसारी गांव के पास मंगलवार को दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। एक यात्री के हवाले से उन्होंने बताया कि बस चालक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो बैठा।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस गाजीपुर डिपो की है। उन्होंने बताया कि बस की चपेट में आकर पैदल जा रहे पांच लोग कुचले गए जिनमें से दो की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और बस को क्रेन की मदद से निकाला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Roadways bus going to Delhi crashes, two killed, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे