बच्चा चोरी की अफवाहों से UP पुलिस परेशान, अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई

By भाषा | Published: August 30, 2019 06:04 AM2019-08-30T06:04:41+5:302019-08-30T06:04:41+5:30

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना/अफवाह पर विश्वास न करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह उप्र पुलिस की सहायता लें।

UP police upset over rumors of child theft, people who spread rumors will take action under Rasuka | बच्चा चोरी की अफवाहों से UP पुलिस परेशान, अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई

File Photo

Highlightsउत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह में भीड. द्वारा की जाने वाली हिंसा की घटनाओं की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार रात कहा था कि अब तक इस तरह की अफवाहों के कारण 82 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है और ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा की घटनाओं की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार रात कहा था कि अब तक इस तरह की अफवाहों के कारण 82 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सिंह ने बुधवार रात एक वीडियो संदेश में कहा था, ''आज मैं आपका ध्यान एक गंभीर अफवाह की ओर दिलाना चाहता हूं । प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असमाजिक तत्व बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं जिससे हिंसा की घटनायें बढ. रही है। जांच में हिंसा की घटनाओं में बच्चा चोरी की बात प्रमाणित नहीं हुई है। मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में न लें और न ही हिंसा के भागीदार बनें।''

उन्होंने कहा कि ''अगर आप को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें। अब तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई करते हुये 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।''

डीजीपी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना/अफवाह पर विश्वास न करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह उप्र पुलिस की सहायता लें। राज्य में भीड़ द्वारा हिंसा की घटनायें कम होने का नाम नही ले रही है, बुधवार को फतेहपुर में स्वास्थ विभाग की टीम पर ऐसी ही भीड़ ने हमला कर दिया।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि गाजीपुर इलाके के खेसान गांव में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की एक टीम पर स्थानीय हिंसक भीड. ने पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत दस लोग घायल हो गये। गांव के करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्हें शक था कि यह बच्चा गिरोह के लोग है। संभल में 27 अगस्त को जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में अपने भतीजे को दवाई दिलाने ले जा दो लोगों को बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी जिसमें एक कि मौत हो गई व एक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी तरह कानपुर देहात जिले के अकबरपुर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को बच्चा चोर समझकर एक बुजुर्ग को पीटे जाने की घटना के बाद छह लोगों को गिरफतार किया गया है। कानपुर जिले के भीमनगर में भीख मांग रहे रंजीत (50) और जयराज (45) की भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार इन दोनों को बचाकर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पिटाई करने वालों की पुलिस तलाश कर रही है। 

Web Title: UP police upset over rumors of child theft, people who spread rumors will take action under Rasuka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे