लाइव न्यूज़ :

मुख्तार अंसारी को हिरासत में लेने के लिए पंजाब के रोपड़ पहुंची यूपी पुलिस की टीम, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

By विनीत कुमार | Updated: April 6, 2021 09:15 IST

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंच चुकी है। मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए यूपी पुलिस की ओर से औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी के करीब 150 पुलिसकर्मी का दल मुख्तार अंसारी को लाने के लिए रोपड़ पहुंचा हैसुप्रीम कोर्ट पंजाब को मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपने का आदेश दिया हैयूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा, परिवार यूपी सरकार पर लगा रहा है साजिश रचने का आरोप

पंजाब के रोपड़ जेल में बंद यूपी के बहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। साथ ही अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए औपचारिकताएं भी शुरू हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 8 अप्रैल से पहले पंजाब पुलिस को मुख्तार को यूपी पुलिस को सौंपना है।

इस बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपने से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया है। इस रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस की टीम को अभी पंजाब के रोपड़ में पुलिस लाइन में ठहराया गया है। अंसारी को कस्टडी में लेने के लिए यूपी पुलिस का बड़ा जत्था पंजाब पहुंचा है। 

यूपी के करीब 150 पुलिसकर्मी फिलहाल पंजाब में हैं। सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस का एक दस्ता भी यूपी पुलिस की मदद के लिए उनके साथ बांदा तक जाएगा। 

यूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा

इधर यूपी में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में रखने की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। रविवार को ही दिल्ली से आए इंजीनियरों ने बांदा जेल के सीसीटीवी कैमरों व जैमर को चेक किया, उनकी कमियां दुरुस्त कीं। 

मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार को जेल की जिस बैरक (15 नंबर) में रखा जाना है, वहां रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई दुरुस्त करा दी गई है। इस बैरक में अन्य बंदी नहीं पहुंच पाएंगे और तीन बंदी रक्षक बैरक के अंदर भी तैनात रहेंगे।

बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया था। शीर्ष अदालत ने पंजाब की जेल में बंद मुख्तार को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश भेजने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर यह फैसला सुनाया था। 

मुख्तार अंसारी के परिवार को साजिश की आशंका

मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने को लेकर उनका परिवार चिंता जता रहा है। मुख्तार की पत्नी अफशां ने आशंका जताई है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारने की साजिश रची जा सकती है।

इस बीच मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने भी षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'जब राज्य सरकार द्वारा ही सुरक्षा पर संकट उत्पन्न किया जा रहा हो तो न्यायपालिका की शरण में जाने के सिवाय कोई अन्य विकल्प नहीं बचता।'  

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :मुख्तार अंसारीउत्तर प्रदेशपंजाबसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक