UP Police Constable Final Result 2025 declared: होली के दिन 60244 घर में खुशियां, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट घोषित, छात्र यहां करें चेक और डाउनलोड करें मार्कशीट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2025 14:21 IST2025-03-14T14:12:09+5:302025-03-14T14:21:44+5:30

UP Police Constable Final Result 2025 declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने भर्ती परीक्षा-2023 के तहत कांस्टेबल के पदों पर 60,244 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन की घोषणा की है।

UP police recruitment 60244 selected constable posts uppbpb-gov-in direct link here Check UPPRPB Selection List List and Download MarksHere | UP Police Constable Final Result 2025 declared: होली के दिन 60244 घर में खुशियां, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती रिजल्ट घोषित, छात्र यहां करें चेक और डाउनलोड करें मार्कशीट

Uttar Pradesh Police Recruitment

HighlightsUP Police Constable Final Result 2025 declared: यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए। UP Police Constable Final Result 2025 declared: भर्ती के तहत 60,244 पदों के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।UP Police Constable Final Result 2025 declared: परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए।

UP Police Constable Final Result 2025 declared: होली के दिन 60244 घर में खुशियां ही खुशियां। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं। कुल 4,817,441 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2023 से 16 जनवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को आयोजित की गई थी। आरक्षी नागरिक पुलिस पदों-2023 की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 पालियों में आयोजित की गई थी।

कुल 174,317 अभ्यर्थियों को दिनांक 26.12.2024 से 7.02.2025 तक दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु बुलाया गया तथा दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 10.02.2025 से 27.02.2025 तक अर्हकारी प्रकृति की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।

अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए। पिछले साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था। यह घटना आम चुनावों के दौरान एक राजनीतिक मुद्दा भी बनी, जिसके बाद राज्य सरकार ने अगस्त में फिर से परीक्षा आयोजित होने पर परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए।

भर्ती के तहत 60,244 पदों के लिए 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों में से 12,937 सामान्य वर्ग, 32,052 अन्य पिछड़ा वर्ग, 14,026 अनुसूचित जाति से और 1,229 अनुसूचित जनजाति से हैं। चयनित अभ्यर्थियों में से 12,048 महिलाएं हैं। बयान में कहा गया है कि सफल उम्मीदवार जल्द ही इस पद के लिए अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे।

रामपुर से चयनित अभ्यर्थी मुकेश कुमार ने खुशी प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं सरकार का बहुत आभारी हूं कि उसने इस होली पर मेरे और मेरे परिवार को यह खुशी दी।’’ श्रावस्ती से चयनित एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक मिश्रा ने भी होली से पहले परिणाम घोषित करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘हमें मेरिट सूची का बेसब्री से इंतजार था और मैं त्योहार से ठीक पहले इसे घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी हूं।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कांस्टेबल पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैं सफल उम्मीदवारों के समर्पण की सराहना करता हूं और उनकी उपलब्धियों का श्रेय उनकी प्रतिभा, दृढ़ता और उनके शिक्षकों और माता-पिता के आशीर्वाद को देता हूं।’’ भाषा चंदन जफर खारी खारी

Web Title: UP police recruitment 60244 selected constable posts uppbpb-gov-in direct link here Check UPPRPB Selection List List and Download MarksHere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे