उप्र पुलिस ने नफरत भरे बयान के मामले में आप सांसद संजय सिंह, दो अन्य को क्लीन चिट दी

By भाषा | Updated: August 24, 2021 11:06 IST2021-08-24T11:06:40+5:302021-08-24T11:06:40+5:30

UP Police gives clean chit to AAP MP Sanjay Singh, two others in hate statement case | उप्र पुलिस ने नफरत भरे बयान के मामले में आप सांसद संजय सिंह, दो अन्य को क्लीन चिट दी

उप्र पुलिस ने नफरत भरे बयान के मामले में आप सांसद संजय सिंह, दो अन्य को क्लीन चिट दी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को एक समुदाय के खिलाफ नफरत भरा बयान देने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। इन लोगों के खिलाफ पिछले साल यह मामला दर्ज किया गया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की अदालत में दाखिल की गई अंतिम रिपोर्ट में अपराध शाखा ने कहा कि संजय सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता समरजीत सिंह और बृज कुमारू के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उत्तर प्रदेश सरकार पर समाज के एक खास वर्ग का साथ देने का आरोप लगाने के मामले में पिछले साल 13 अगस्त को संजय सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी सिंह के खिलाफ इस संबंध में कई मामले दर्ज किए गए थे। अंतिम रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता का पक्ष अदालत 16 सितम्बर को सुनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Police gives clean chit to AAP MP Sanjay Singh, two others in hate statement case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे