UP Nikay Chunav: 'निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं', योगी आदित्यनाथ ने की ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने की अपील

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 28, 2023 13:29 IST2023-04-28T13:27:26+5:302023-04-28T13:29:28+5:30

उत्तर-प्रदेश में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। यूपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।

UP Nikay Chunav Yogi Adityanath appealed to form a triple engine bjp government | UP Nikay Chunav: 'निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं', योगी आदित्यनाथ ने की ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsनिकाय चुनावों के लिए सीएम योगी की सभाएं जारीआज सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचेचुनाव जिताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनवाने की बात कही

लखनऊ: उत्तर-प्रदेश में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जन सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सीएम योगी उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिश्रिख में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 

सबोधन में सीएम योगी ने कहा, "निकाय चुनाव हमारे लिए किसी देवासुर संग्राम से कम नहीं है। डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन के लगने से हर गांव, गली, किसान, नौजवान तक सभी सुविधाएं पहुंचेंगी और दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, माफियाओं व अपराधियों को दरकिनार करने में मदद मिलेगी।"

सीएम योगी ने आगे कहा, "डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है। आज विश्व में भारत को सम्मान मिल रहा है। अब भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान हो रही है। किसानों को सम्मान मिल रहा है। योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है। आज भव्य राममंदिर बन रहा है। साथ ही ODOP के तहत किसानों को बढ़ावा मिला है।"

सीतापुर में जनसभा के दौरान सीएम योगी के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री राकेश राठौर गुरू, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, सीतापुर जिले के सभी भाजपा विधायक, पार्टी के जिला पदाधिकारी व नगर निकाय में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।

निकाय चुनावों में इस बार कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है। विपक्ष जहां प्रदेश में अपराध बढ़ने की बात कर रहा हैं वहीं सीएम योगी अपनी हर रैली में  माफिया और अपराधियों  पर लगाम कसने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों का जिक्र करना नहीं भूलते। सीएम योगी ने सीता पुर में दोहराया कि यूपी में अब माफिया और अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ही युक्ति- हमारे जनपद, हमारे प्रदेश की हो 'माफिया' से मुक्ति।

बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। चार मई को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे।  नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा। इसमें 17 महापौर और 1420 पार्षदों के अलावा नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्य चुने जाएंगे। साथ ही 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी होगा।

Web Title: UP Nikay Chunav Yogi Adityanath appealed to form a triple engine bjp government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे