UP News: मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 6 दिन पहले कोरोना वॉर्ड में किया गया था भर्ती

By भाषा | Updated: April 17, 2020 16:42 IST2020-04-17T16:42:16+5:302020-04-17T16:42:16+5:30

सीएमओ के अनुसार मेरठ के ‌लिए राहत की बात यह रही है ‌कि कल आईं कुल 30 सैंपलों की जांच में से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।  

UP News: One more death due to corona virus infection in Meerut, recruitment was done in corona ward 6 days ago | UP News: मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 6 दिन पहले कोरोना वॉर्ड में किया गया था भर्ती

मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

Highlightsडॉ. राजकुमार ने बताया कि रात में मरीज शौचालय गया था और वहां से लौटते ही चक्कर खाकर गिर गया।पुलिस के जरिये बाद में शव जली कोठी निवासी उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक कोरोना संक्रमित एक और मरीज की यहां इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया की 57 वर्षीय मरीज को सांस की पुरानी बीमारी थी। वह करीब छह दिन पहले मेडिकल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जमातियों के संपर्क में रहने के कारण वह संक्रमित हुआ था। डॉ. राजकुमार ने बताया कि रात में मरीज शौचालय गया था और वहां से लौटते ही चक्कर खाकर गिर गया। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस के जरिये बाद में शव जली कोठी निवासी उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

जिन्होंने रात में ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इसी के साथ जनपद में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया। सीएमओ के अनुसार मेरठ के ‌लिए राहत की बात यह रही है ‌कि कल आईं कुल 30 सैंपलों की जांच में से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।  

Web Title: UP News: One more death due to corona virus infection in Meerut, recruitment was done in corona ward 6 days ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे