'अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेल बिताए 5 साल', सपा अध्यक्ष पर भाजपा नेता का तंज- बोले- 'टीपू सुल्तान' हैं ये

By आजाद खान | Updated: December 16, 2021 12:04 IST2021-12-16T11:46:06+5:302021-12-16T12:04:03+5:30

यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा प्रमुख को टीपूसुल्तान बताते हुए उन पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का आरोप लगाया है।

up news bjp minister nand gopal nand target sp akhilesh yadav says tipu sultan who misuses state muslim for own benefit | 'अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेल बिताए 5 साल', सपा अध्यक्ष पर भाजपा नेता का तंज- बोले- 'टीपू सुल्तान' हैं ये

'अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेल बिताए 5 साल', सपा अध्यक्ष पर भाजपा नेता का तंज- बोले- 'टीपू सुल्तान' हैं ये

Highlightsअलीगढ़ में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा प्रमुख को टीपूसुल्तान बताया। मंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेल कर पूरे 5 साल बिता दिए।उन पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का भी आरोप लगाया।

भारत: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को टीपूसुल्तान बताते हुए उन पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का आरोप लगाया है। मीडियो के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने सपा प्रमुख पर धर्मविशेष की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। मंत्री जी ने अखिलेश यादव पर तीखे सवाल करते हुए बिना कुछ काम किए हुए सपा की राजगद्दी पर बैठने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, अखिलेश यादव ने कोई भी काम नहीं किया है लेकिन फिर भी उनको मुलायम सिंह ने राजगद्दी सौंप दी है और उन्हें 'टीपूसुल्तान' बना दिया। बता दें कि यूपी में बीजेपी का सीधा टक्कर सपा है, ऐसे में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रतिआरोप का सिलसिला जारी है।

अखिलेश यादव ने लैपटॉप पर वीडियो गेम में पूरे 5 साल बिता दिए- मंत्री

मंत्री नंद गोपाल ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने लैपटॉप पर वीडियो गेम खेल कर 5 साल बिताए हैं। उन्हें राजनिती के बारे में कुछ पता नहीं है। मंत्री यही नहीं रुके, उन्होंने सपा के सत्ता के समय राज्य में गुंडा राज के बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना था कि अखिलेश ने यूपी में गुंडा गर्दी को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है। अखिलेश यादव के पुराने बयानों का हवाला देते हुए मंत्री जी ने कहा कि वे तो पाकिस्तान की बात करते हैं और जिन्ना को आदर्श बताते हैं। 

अखिलेश पर मुसलमानों को डराकर वोट लेने का लगाया आरोप

मंत्री नंद गोपाल ने अपने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश केवल धर्मविशेष की राजनीति करते हैं। वे मुसलमानों को डराकर वोट लेने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश  मुसलमानों का केवल इस्तेमाल करते हैं। राज्य में मुसलमान के बेटे कहीं स्कूटर बना रहे हैं तो कहीं एसी का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें शिक्षा और नौकरी नहीं दी जा रही थी। अखिलेश केवल उन्हें अनपढ़ रख उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 

Web Title: up news bjp minister nand gopal nand target sp akhilesh yadav says tipu sultan who misuses state muslim for own benefit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे