UP: जिस मंडप में मां ने की देवर से शादी, मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उसी मंडप में बेटी बनीं दुल्‍हन

By अनुराग आनंद | Updated: December 11, 2020 13:01 IST2020-12-11T12:57:11+5:302020-12-11T13:01:40+5:30

बेटी इंदू की शादी उसके हमउम्र नौजवान राहुल से हुई तो 53 वर्षीय मां बेला देवी ने अपने 55 साल के अविवाहित देवर जगदीश के साथ सात फेरे लिए। 

UP: Mother and daughter became bride in Gorakhpur in the same pavilion | UP: जिस मंडप में मां ने की देवर से शादी, मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उसी मंडप में बेटी बनीं दुल्‍हन

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsगोरखपुर के पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 63 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।इनमें से एक मुस्लिम जोड़ा भी है। वहीं, बेला और जगदीश की शादी सबसे चर्चित रही।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहां पर मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के आसपास के कई दर्जन जोड़ों की शादी धूमधाम से कराई गई।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी समारोह कार्यक्रम को लेकर सभी लोगों को हैरानी तब हुई जब एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों दुल्‍हन बनीं। बेटी इंदू की शादी उसके हमउम्र नौजवान राहुल से हुई तो 53 वर्षीय मां बेला देवी ने अपने 55 साल के अविवाहित देवर जगदीश के साथ सात फेरे लिए। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/uttar-pradesh/'>उत्तर प्रदेश</a>: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवर, दुल्हनों ने कहा- शादी में हुआ खेल

विवाह कार्यक्रम में कुल 63 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे

गोरखपुर के पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 63 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इनमें से एक मुस्लिम जोड़ा भी है। बेला और जगदीश की शादी सबसे चर्चित रही। पिपरौली ब्लाक के ही कुरमौल गांव के 55 वर्षीय जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। वह गांव पर ही खेती-किसानी का काम करते हैं। इतनी उम्र गुजर जाने तक जगदीश ने शादी नहीं की थी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऐसे उठा सकते हैं लाभ

करीब 25 साल पहले बड़े भाई हरिहर का निधन हो गया गया

वह अब तक अविवाहित थे। करीब 25 साल पहले बड़े भाई हरिहर का निधन हो गया गया। उनके दो और तीन पुत्रियां थीं। जगदीश की भाभी बेला देवी सभी बच्‍चों को पढ़ाया-लिखाया अच्‍छे से परवरिश की। दो बेटों और दो बेटियों की शादी भी कर दी। तीसरी और सबसे छोटी बेटी इंदू की शादी पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होना तय हुआ तो जगदीश और बेला ने भी अपने बारे में बड़ा निर्णय लिया। 

इस बार नही होंगें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह, वर-वधु पक्ष परेशान - MP Breaking News

दोनों ने अपने बच्‍चों और गांववालों से इस बारे में मशविरा किया

दोनों ने तय किया कि इसी मंडप में वे भी हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। दोनों ने अपने बच्‍चों और गांववालों से इस बारे में मशविरा किया। सभी सहमत रहे। इसके बाद गुरुवार को बेला और जगदीश ने भी इंदू और राहुल के साथ ही उसी मंडप में सात फेरे ले लिए।  

Web Title: UP: Mother and daughter became bride in Gorakhpur in the same pavilion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे