'यूपी में का बा' गाने के लिए नोटिस का सामना कर रहीं नेहा राठौर के पति को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया, जानें

By अनिल शर्मा | Published: February 24, 2023 02:58 PM2023-02-24T14:58:16+5:302023-02-24T15:11:17+5:30

नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा, दृष्टि आईएएस से पहले से कुछ मुद्दे चल रहे थे लेकिन नेहा के साथ हुई घटना के बाद मुझे इस्तीफा देने को कहा गया।

UP Mein Ka Ba singer Neha singh Rathore husband himanshu was asked to leave the job drishti ias | 'यूपी में का बा' गाने के लिए नोटिस का सामना कर रहीं नेहा राठौर के पति को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया, जानें

'यूपी में का बा' गाने के लिए नोटिस का सामना कर रहीं नेहा राठौर के पति को नौकरी छोड़ने के लिए कहा गया, जानें

Highlightsनेहा ने यूपी में का बा पार्ट 2 गाया था जिसे उन्होंने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह गाना कानपुर देहात की घटना को संदर्भ बनाते हुए गाया था जिसपर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है।इस बीच नेहा के पति हिमांशु से भी इस्तीफा मांगा गया है।

नई दिल्लीः 'यूपी में का बा' की चर्चित भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस द्वारा नोटिस भेजे जाने के बीच अब उनके पति हिमांशु को  इस्तीफा देने को कहा गया। नेहा के पति हिमांशु  दृष्टि आईएएस से जुड़े हुए हैं। हिमांशु ने कहा कि जिस समय में मुझसे इस्तीफा मांगा गया है, उसकी टाइमिंग काफी कुछ कह रही है। उन्होंने कहा कि नेहा की घटना के बाद ये चीज अगर हो रही है तो इत्तेफाक नहीं है।

दि प्रिंट से बात करते हुए नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा, दृष्टि आईएएस से पहले से कुछ मुद्दे चल रहे थे लेकिन नेहा के साथ हुई घटना के बाद मुझे इस्तीफा देने को कहा गया। हिमांशु के मुताबिक, उन्होंने इस्तीफा लिख लिया है। 

गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट नौ सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की और कानपुर देहात की घटना पर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया, जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी।

कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक द्वारा मंगलवार को राठौर को नोटिस भेजा गया था जिसमें कहा गया था कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो "यूपी में का बा- सीजन 2" ने 'तनाव' पैदा किया है।

नोटिस में कहा गया है, "आपको वीडियो के बारे में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी)/ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है।"

राठौर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसे नोटिस देने वाले पुलिसकर्मियों का वीडियो भी ट्वीट किया। नोटिस में राठौड़ से पूछा गया है कि ‘‘क्या वह वीडियो में खुद वहां थीं? क्या उन्होंने खुद उस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है? और क्या वह खुद अपने नाम से यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं?’’

Web Title: UP Mein Ka Ba singer Neha singh Rathore husband himanshu was asked to leave the job drishti ias

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे