लखनऊ:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक द्वारा एक महिला को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया है। जारी इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि किसी विवाद के कारण युवक महिला को पीट रहा है।
वीडियो में वहां मौजूद लोग कथित तौर पर आरोपी को उसका रहे है और उसे मारने को कह रहे है। जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, इसे खूब शेयर किया जा रहा है और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाले इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक युवक बांस से एक महिला की पिटाई कर रहा है। वीडियो में महिला जमीन बैठे हुए दिखाई दे रहे है और युवक हाथ में बांस लिए हुए उस पर लगातार वार करते हुए देखा गया है।
आरोपी युवक महिला को कई बांस मारता है और वह दर्द से कराह रही है, ऐसा वीडियो में देखा गया है। इस सात सेकेंड के वीडियो में पीड़ित महिला को एक अन्य महिला द्वारा बचाते हुए भी देखा गया है और आरोपी को मारने पर उस महिला द्वारा रोका गया है। जब तक महिला आरोपी को रोकती है, वही कई बांस से महिला को मार चुका होता है जिससे उसे काफी दर्द हुआ है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की है जहां पर कुछ विवाद के कारण आरोपी महिला को बार-बार मार रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया है कि वहां मौजूद और लोग आरोपी को कथित तौर पर उसका रहे और उसे पिटने को कह रहे है।
आरोपी जब महिला पर बार-बार वार करता है तो इस बीच एक महिला आती है और युवक को रोकती है। हालांकि घटना को लेकर कोई कार्रवाई हुई है कि नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है और इन में से कई यूजर्स आरोपी के खिलाफ कार्वाई की मांग भी कर रहे है।