मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ?, सीएम योगी से छात्रा पंखुड़ी ने की अपील, जानें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2025 15:28 IST2025-07-01T15:27:11+5:302025-07-01T15:28:35+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

up lucknow Student Pankhuri appeals to CM Yogi I want study my family unable pay school fees know what Chief Minister Adityanath said | मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ?, सीएम योगी से छात्रा पंखुड़ी ने की अपील, जानें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने क्या कहा

file photo

Highlightsपढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ है।दुकान पर नौकरी करती हैं और बड़ा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पढ़ाई छूटने की कगार पर है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीस दे पाने में असमर्थ कक्षा सात की एक छात्रा को भरोसा देते हुए मंगलवार को उससे कहा कि फीस वह देंगे और पढ़ाई रुकने नहीं दी जाएगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यहां कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की निवासी छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मदद की गुहार लगाई।

त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘‘मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मेरा परिवार स्कूल की फीस देने में असमर्थ है।’’ एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली पंखुड़ी ने बताया कि उसके पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है, मां मीनाक्षी एक दुकान पर नौकरी करती हैं और बड़ा भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है।

छात्रा ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी पढ़ाई छूटने की कगार पर है। मुख्यमंत्री ने छात्रा को आश्वासन दिया कि उसकी शिक्षा बाधित नहीं होगी। उन्होंने वादा किया, ‘‘या तो आपकी फीस माफ कर दी जाएगी या हम राशि का प्रबंध करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Web Title: up lucknow Student Pankhuri appeals to CM Yogi I want study my family unable pay school fees know what Chief Minister Adityanath said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे