लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 19, 2018 10:00 IST2018-06-19T09:51:30+5:302018-06-19T10:00:41+5:30
UP Lucknow Fire Accident: गंभीर हालत में लोगों को सिविल अस्पताल, सिप्स और ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक आग में काफी कुछ बर्बाद हो गया था।

UP Lucknow Fire Accident | Lucknow hotel Fire Accident| Lucknow fire news update
लखनऊ, 19 जून: लखनऊ चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के अचानक भीषण लगी। इस आग में एक टूरिस्ट और एक अन्य की मौत हो गई है। ताजा जानकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
गंभीर हालत में लोगों को सिविल अस्पताल, सिप्स और ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक आग में काफी कुछ बर्बाद हो गया था।
#UPDATE: Fire broke out in Charbagh's SSJ International hotel, in the early morning hours. Police says, 'Search operation on the first floor is underway. 5 people have been taken to hospital for treatment. Cause of fire yet to be ascertained. Investigation is underway'. pic.twitter.com/f2Z8AKDyMY
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
फायर ब्रिगेड की टीम को 6 बजे इस मामले में सूचना दी गई थी लेकिन टीम 7:30 बजे मौके पर पहुंची। होटल में फंसे लोगों को जब तक टीम निकालती तब तक चार लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
आग सुबह 5:30 बजे के करीब लगी, जिस वक्त होटल में ज्यादातर लोग टूरिस्ट सो रहे थे। जिस वजह होटल में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।