UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में योगी ने 159 चुनावी रैली की, पीएम मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
By राजेंद्र कुमार | Updated: May 31, 2024 21:39 IST2024-05-31T21:39:09+5:302024-05-31T21:39:09+5:30
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सात चरणों के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 चुनावी रैली की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में योगी ने 159 चुनावी रैली की, पीएम मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थमते ही अब बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों के आंकड़े जारी किए जाने लगे हैं। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा सरकार के प्रचार तंत्र ने यह दावा किया है कि यूपी में सात चरणों के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 चुनावी रैली की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 दिनों में 159 चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी के बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड़ड़ा ने यूपी में चुनाव प्रचार करते हुए योगी सरकार की नीतियों की खुल कर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने तो यूपी में मेरठ से लेकर मऊ तक के अपने चुनावी कार्यक्रमों में हर कहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे। पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि वाराणसी से सांसद होने के नाते योगी उनके भी मुख्यमंत्री हैं और योगी जी जैसा साथी मिलना उनके लिए गर्व की बात है।
यही नहीं पीएम ने अपनी तकरीबन हर रैली में इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि सपा राज में प्रदेश में जहां बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में होती थी। वहीं योगी जी के शासनकाल में कोई न तो किसी बेटी को छेड़ने की हिम्मत कर सकता है, न व्यापारियों को परेशान करने की किसी में हिम्मत है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में नारी वंदन सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है, जहां इनकी सरकार आती है महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है।
सपा वाले बहुत बेशर्मी से कहते थे कि 'लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं', आज सपा के लड़के कोई गलती करके दिखाएं, योगी जी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। मेरठ की रैली का जिक्र करते हुए भाजपा नेता अब यह बता रहे हैं कि मेरठ की रैली में पीएम ने यहां तक कहा कि अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में हमारे योगी जी एक्सपर्ट हैं और जब से उन्होंने यूपी की कमान संभाली है, यहां का मौसम और माहौल दोनों बदल गया है।
अमित शाह, राजनाथ और जेपी नड्डा ने भी की खुलकर तारीफ
ऐसा नहीं है कि केवल पीएम नरेन्द्र मोदी ही सीएम की योगी के जीरो टॉलरेंस की नीति की तारीफ करते दिखे, बल्कि प्रदेश में चुनाव प्रचार करने आए हर छोटे-बड़े नेता ने भी सीएम योगी द्वारा प्रदेश में स्थापित किये गये कानून के शासन की मुक्तकंठ से तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बलिया में कहा कि सपा शासन में जो माफिया जनता को परेशान करते थे, योगी जी की सरकार ने उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है।
इसी तरह देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तो लखनऊ की एक जनसभा में यह कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वो अपने कार्यकाल में भी उतना नहीं कर सके, जितना योगी आदित्यनाथ ने सीएम रहते इस प्रदेश में कर दिखाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशीनगर में यह कहते हुए योगी की तारीफ की कि सीएम योगी के नेतृत्व में माफिया सरगनाओं को जमीन में गाड़ दिया गया है और उनके सहयोगी जेलों में हैं। आज व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और बेटियां अपने भविष्य को संवार रही हैं।