उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल

By भाषा | Updated: January 15, 2021 17:16 IST2021-01-15T17:16:11+5:302021-01-15T17:16:11+5:30

UP Legislative Council Election: Former bureaucrat Sharma's name included in the first list of BJP candidates | उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल

उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह शर्मा का नाम शामिल

लखनऊ, 15 जनवरी उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से शुक्रवार को जारी की गई उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है।

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए मतदान 28 फरवरी को होना है।

गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनि सेवा (आईएएस) अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेकर बृहस्‍पतिवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की थी।

शर्मा ने विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा द्वारा शुक्रवार को उन्हें उम्‍मीदवार घोषित किये जाने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, '' भाजपा ने मुझे विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में प्रत्‍याशी घोषित किया है। इसके लिए पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (उत्तर प्रदेश के) मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा नेतृत्‍व को धन्‍यवाद देता हूं।''

भाजपा द्वारा जारी उम्‍मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर दिनेश शर्मा और पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष लक्ष्‍मण आचार्य के भी नाम शामिल है।

पहली सूची में शामिल कुल चार उम्मीदवारों में सिर्फ शर्मा ही नये चेहरे हैं।

उल्‍लेखनीय है कि बृहस्‍पतिवार को प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा की मौजूदगी में शर्मा को भाजपा की सदस्‍यता दिलाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Legislative Council Election: Former bureaucrat Sharma's name included in the first list of BJP candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे