UP Ki Taja Khabar: हॉटस्पॉट से बाहर मोबाइल रिपेयर की दुकानों, निर्माण सामग्री को सशर्त खोलने की इजाजत

By गुणातीत ओझा | Published: May 2, 2020 03:05 PM2020-05-02T15:05:28+5:302020-05-02T15:05:28+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की।

UP Ki Taja Khabar: Mobile repair shops outside hotspots construction material shops opening allowed | UP Ki Taja Khabar: हॉटस्पॉट से बाहर मोबाइल रिपेयर की दुकानों, निर्माण सामग्री को सशर्त खोलने की इजाजत

यूपी में हॉटस्पॉट से बाहर मोबाइल रिपेयर की दुकानों, निर्माण सामग्री को सशर्त खोलने की इजाजत

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को खोलने की अनुमतिहॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में खासकर निर्माण सामग्रियों जैसे ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू, सरिया तथा हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में खासकर निर्माण सामग्रियों जैसे ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू, सरिया तथा हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि सामाजिक दूरी व सैनेटाइजेशन के प्रावधानों तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। तिवारी ने शुक्रवार शाम को ये निर्देश प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों लखनऊ एवं नोएडा एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से दिए।

2381 हुई संक्रमितों की संख्या, आगरा में मिले 25 नए केस 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को आगरा में 25, सहारनपुर में 9, फिरोजाबाद में 8, झांसी में पांच, बिजनौर में दो, हापुड़ में एक, उन्नाव में एक, अलीगढ़ में एक और हाथरस में एक नया मरीज मिला है। जिसके बाद यूपी में संक्रमितों की आंकड़ा 2381 पहुंच गया है। जबकि अब तक कुल 654 मरीज ठीक हो चुके हैं। 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

टेली परामर्श पर जोर

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद टेली परामर्श पर कहा है कि बहुत से लोग लॉकडाउन के चलते अस्पताल में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में टेली-परामर्श अधिक से अधिक होना चाहिए । प्रसाद ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया कि विभिन्न शहरों में जो डाक्टर टेली-परामर्श के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उसे नियमित रूप से नि:शुल्क प्रचारित एवं प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और उनके फोन नंबर देने चाहिए ताकि कोई भी बीमार व्यक्ति फोन कर सलाह ले सके। सरकारी और निजी दोनों ही डॉक्टर इस तरह की सुविधा दे रहे हैं। जितना अधिक टेली-परामर्श होगा, उतना ही घर से कम निकलना पडे़गा। दवा लेकर घर पर ही ठीक हो सकते हैं।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Mobile repair shops outside hotspots construction material shops opening allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे