UP Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 1.7 लाख करोड़ रुपये राहत पैकेज देने वाला दुनिया में भारत पहला देश

By धीरज पाल | Published: March 26, 2020 06:55 PM2020-03-26T18:55:21+5:302020-03-26T18:55:21+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों से 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल तथा इसके अलावा प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी।

UP Ki Taja Khabar CM Yogi Adityanath India is the first country in the world to give relief package of Rs 1.7 lakh crore | UP Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 1.7 लाख करोड़ रुपये राहत पैकेज देने वाला दुनिया में भारत पहला देश

UP Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 1.7 लाख करोड़ रुपये राहत पैकेज देने वाला दुनिया में भारत पहला देश

Highlights देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 629 हैं। छले 24 घंटे में 43 नए केस आए हैं और 4 नई डेथ रिपोर्ट हुई है।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये बृहस्पतिवार को खासतौर से गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुये 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस पहल की तारीफ किया। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में भारत पहला देश है जिसने अपने देश के गरीबों,किसानों,महिलाओं, श्रमिकों, छोटे व्यवसायियों के लिए इतने बड़े (लगभग 1लाख 75 हज़ार करोड़ रुपए का)राहत पकैज की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि PM ने गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा करके एक सराहनीय पहल की है। दुनिया में भारत पहला देश है जिसने अपने देश के गरीबों,किसानों,महिलाओं, श्रमिकों, छोटे व्यवसायियों के लिए इतने बड़े (लगभग 1लाख 75 हज़ार करोड़ रुपए का)राहत पकैज की घोषणा की है। मैं PM का आभार व्यक्त करता हूं।   

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन की दुकानों से 80 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल तथा इसके अलावा प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी।

 सीतारमण ने पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि 20.5 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये दिये जायेंगे ताकि उन्हें कुछ अतिरिक्त मदद मिल सके। वित्त मंत्री ने तीन करोड़ गरीब वृद्धों, विधवाओं तथा गरीब दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय की गयी है जब कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिये तीन सप्ताह के देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है।

कारखाने और संयंत्र बंद होने से कई क्षेत्र में नौकरियां जाने की भी खबर है। वित्त मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 182 रुपये से बढ़कर 202 रुपये की गई है। इससे पांच करोड़ परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में दो-दो हजार रुपये कि किस्त उनके खातों में पहुंचा देगी। वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा। इससे 8.3 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों के इलाज में जुटे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिये 50 लाख रुपये के बीमा कवर की भी घोषणा की है। 

Web Title: UP Ki Taja Khabar CM Yogi Adityanath India is the first country in the world to give relief package of Rs 1.7 lakh crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे