UP Ki Taja Khabar: आगरा में कोरोना वायरस के 2 नए मामलों की पुष्टि, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50

By भाषा | Published: April 6, 2020 08:11 PM2020-04-06T20:11:13+5:302020-04-06T20:11:13+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई।

UP Ki Taja Khabar: 2 new corona virus cases confirmed in Agra, number of infected patients in the district was 50 | UP Ki Taja Khabar: आगरा में कोरोना वायरस के 2 नए मामलों की पुष्टि, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50

UP Ki Taja Khabar: आगरा में कोरोना वायरस के 2 नए मामलों की पुष्टि, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 50

Highlightsकिंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं।इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 294 हो गई है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को दो और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 50 हो गयी है । स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मिले दोनों व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि रविवार को नामनेर स्थित एसआर अस्पताल संचालक डॉ. राजेंद्र बंसल और उनके डॉक्टर बेटे के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वहां इलाज करने वाले डॉक्टरों और उनसे संपर्क में आये करीब 139 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स ने बताया कि सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है,जिनका उपचार किया जा रहा है। दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। शहर के ऐसे इलाकों को सील कर दिया गया है जहां अधिक मात्रा में संक्रमित मरीज मिले हैं।

जानकारी के अनुसार आगरा में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के 50 मामले आ चुके हैं और इनमें से 31 संक्रमित वे लोग हैं जिन्होंने बलीगी जमात में हिस्सा लिया था । जिलाधिकारी पी एन सिंह ने जिन इलाकों में एक से अधिक मरीज संक्रमित पाये गये हैं उन इलाकों में लोगों से नहीं जाने की अपील की है ।

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 300 के नजदीक पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर करीब 300 हो गई। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें छह लखनऊ के, आठ सीतापुर के और दो आगरा के मामले हैं।

इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 294 हो गई है। प्रदेश में रविवार तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 278 थी। इनमें से तकरीबन आधे लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बस्ती, मेरठ और वाराणसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: 2 new corona virus cases confirmed in Agra, number of infected patients in the district was 50

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे