UP IPS Transfer: 22 आईपीएस यहां से वहां?, बहराइच, बलिया, जौनपुर, कासगंज, अमेठी में कप्तान बदले

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 22, 2024 20:49 IST2024-12-22T20:37:10+5:302024-12-22T20:49:08+5:30

UP IPS Transfer: बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को वहां से हटाकर महिला और बाल सुरक्षा संगठन में एसपी पद पर भेजा गया है। 

UP IPS Transfer 22 IPS from here to there Captain changed Bahraich, Ballia, Jaunpur, Kasganj, Amethi | UP IPS Transfer: 22 आईपीएस यहां से वहां?, बहराइच, बलिया, जौनपुर, कासगंज, अमेठी में कप्तान बदले

file photo

Highlightsबहराइच, बलिया, जौनपुर, कासगंज, अमेठी में कप्तान बदल दिए हैं।उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारी बदले हैं।

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारी बदले हैं। योगी सरकार ने बहराइच, बलिया, जौनपुर, कासगंज, अमेठी में कप्तान बदल दिए हैं। कानून-व्यवस्था सुस्त-दुरुस्त करने के लिए सरकार ने अधिकारी यहां से वहां किए हैं। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को वहां से हटाकर महिला और बाल सुरक्षा संगठन में एसपी पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सरकार ने फेरबदल किए हैं।

डॉक्टर कौस्तुभ को एसपी जौनपुर बनाया गया है। केशव कुमार को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर भेजा गया है। अपर्णा रजत कौशिक को एसपी अमेठी भेजा गया है। अंकिता शर्मा को एसपी कासगंज बनाया गया है। आईपीएस अनूप कुमार सिंह को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसपी लखनऊ भेजा गया है। विक्रांत वीर देवरिया के नए एसपी होंगे।

ओमवीर सिंह एसपी बलिया बनाया गया है। रामनयन सिंह को एसपी बहराइच भेजा गया है। चिरंजीव नाथ सिंह को हाथरस बनाया गया है। प्राची सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है। अभिषेक महाजन को एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ भेजा है। निपुण अग्रवाल को लखनऊ डीसीपी बनाया है।

Web Title: UP IPS Transfer 22 IPS from here to there Captain changed Bahraich, Ballia, Jaunpur, Kasganj, Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे