उत्तर प्रदेश: डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटा, एक बच्ची की मौत,10 बच्चों समेत 18 घायल

By भाषा | Published: September 14, 2020 11:45 AM2020-09-14T11:45:43+5:302020-09-14T11:45:43+5:30

बॉयलर फटने के बाद मकान गिरने से 10 बच्चों समेत 14 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने एकत्र होकर मलबे में से घायलों को निकाला और हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

UP Hapur Boiler explodes in dairy, one child dies, 18 injured including 10 children | उत्तर प्रदेश: डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटा, एक बच्ची की मौत,10 बच्चों समेत 18 घायल

उत्तर प्रदेश: बॉयलर फटने से एक बच्ची की मौत (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlights एक गांव की डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटने से एक बच्ची की मौत10 बच्चों सहित 18 लोग जख्मी, एक मकान भी गिरा, मामले की जांच के आदेश

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव की डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चों सहित 18 लोग जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव बदौड़ा सिहानी में सिहानी सहकारी डेयरी में रविवार सुबह करीब सात बजे मावा बनाते समय अचानक बॉयलर फट गया। बॉयलर की चपेट में आकर फैक्टरी के चार कर्मी बुरी तरह घायल हो गए, जबकि आसमान में उड़ा बॉयलर का एक हिस्सा थोड़ी दूर पर एक मकान पर जा गिरा, जिससे घर गिर गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान गिरने से 10 बच्चों समेत 14 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने एकत्र होकर मलबे में से घायलों को निकाला और हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा राहत एवं बचाव दल के साथ गांव पहुंच गए। हाफिजपुर थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना में पांच वर्षीय मिस्बाह की मृत्यु हो गयी।

अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन के अनुसार घायलों में, रिशा (12), सुहेल(10), सानिया(7), महजीन (11), शाहरीन(3), रिजवान (15), इमरान(44), साजिया (39), साहिबा (11), अफशा (10), शबनम(5), शाबिज़ (6) , फरज़ाना (29) , कादिर (12) , मोहसिन(19), लाल(40), शानू (18) व वसीम(20) शामिल हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और छानबीन का जिम्मा धौलाना के उप जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार को सौंपा है।

Web Title: UP Hapur Boiler explodes in dairy, one child dies, 18 injured including 10 children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे