UP Gram panchayat chunav 2021: संभल पंचायत चुनाव में बांटी जा रही शराब की अनदेखी पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2021 04:45 PM2021-04-12T16:45:23+5:302021-04-12T16:46:55+5:30

UP Gram panchayat chunav 2021: मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है और साथ ही शराब बांटने के आरोपी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

UP Gram panchayat chunav 2021 sambhal distributed liquor incharge suspended narendra kumar elections police | UP Gram panchayat chunav 2021: संभल पंचायत चुनाव में बांटी जा रही शराब की अनदेखी पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार निलंबित

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कार्रवाई की।

Highlights22 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।नरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मधन पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

UP Gram panchayat chunav 2021: संभल जिले में पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर बांटी जा रही शराब की अनदेखी करने और किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के मामले में चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के मधन पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मिश्रा के मुताबिक सैदपुर जयराम के प्रधान पद के प्रत्याशी के सहयोगियों द्वारा मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब को बरामद कर बिना किसी वैधानिक कार्यवाही किए छोड़ देने पर नरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है और साथ ही शराब बांटने के आरोपी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए भेजी जा रही थी शराब, तस्कर गिरफ्तार

नोएडा में थाना बादलपुर पुलिस ने सोमवार को दुजाना गांव से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार में रखी 22 पेटी शराब बरामद की है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर थाना बादलपुर पुलिस ने कार में रख कर ले जाई जा रही 22 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।

सिंह ने बताया कि कार चला रहे नरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह शराब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस प्रत्याशी ने यह शराब मंगवाई थी।

Web Title: UP Gram panchayat chunav 2021 sambhal distributed liquor incharge suspended narendra kumar elections police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे