लाइव न्यूज़ :

उप्र: कोविड मरीज की मौत के बाद सोने की चूड़ियां गायब, डॉक्टर समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: August 8, 2021 00:10 IST

Open in App

मथुरा, सात अगस्त उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन के एक अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती महिला की मृत्यु के बाद उसके दोनों हाथों में मौजूद सोने की चार चूड़ियां गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना पांच-छह जून की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा में थाना गोविंद नगर के जयसिंह पुरा निवासी एडवोकेट दिनेश शर्मा ने कोरोना से पीड़ित पत्नी कुसुम शर्मा को बीती 16 मई को वृन्दावन में ब्रज सेवा समिति द्वारा संचालित ब्रज हैल्थ केयर एण्ड रिसर्च सेंटर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज पांच जून की रात करीब 12 बजे के बाद तक चला। उसके बाद कुसुम की मृत्यु हो गई।

शिकायत के मुताबिक, इससे पूर्व उसी शाम पत्नी से मिलने पहुंचे दिनेश शर्मा ने पीपीई किट पहनकर उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिखाने के लिए पत्नी का वीडियो भी बनाया था, जिसमें उनकी पत्नी दोनों हाथों में सोने की दो-दो चूड़ियां पहने दिख रही हैं। हालांकि, उसी रात अस्पताल में कुसुम की मौत के बाद पीपीई किट में उनका शव दे दिया गया। लेकिन, जब दिन में दाह-संस्कार के समय हाथों की चूड़ियां नहीं दिखीं, तो दिनेश ने अस्पताल के चिकित्सक को इस घटना के बारे में बताया। चिकित्सक ने उस रात ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ से पूछताछ करने की बात कहकर उनकी बात टाल दी।

पीड़ित अधिवक्ता ने इस संबंध में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्तर पर भी शिकायत की। लेकिन, कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार ब्रज हेल्थ केयर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के कोविड प्रभारी डॉ चैतन्य गुप्ता, प्रबंधक जगवीर सिंह, रेजिडेंट मेडिकल अफसर पप्पू सिंह, नर्सिंग स्टाफ पुरुषोत्तम व रामदत्त, वार्ड ब्वॉय जगदीश व टीटू के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!